गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी आईटी और सोशल मीडिया के मण्डल और विधानसभा स्तर की टीम की घोषणा मंगलवार की शाम भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के द्वारा सोशल मीडिया और आईटी विभाग के जिलासंयोजक कार्तिक गुप्ता व आलोक शर्मा के उपस्थिति में जिला कार्यालय पर हुई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाली विधानसभा चुनाव के लिए जिलें, विधानसभा और मण्डल तक के आईटी और सोशल मीडिया टीम को मजबूती के साथ काम करने की जरूरत है। केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुचें इसे भी सुनिश्चित करने की जरूरत है। भाजपा सोशल मीडिया के जिलासंयोजक कार्तिक गुप्ता ने बताया कि नये टीम के गठन में शीर्ष नेतृत्व द्वारा आईटी और सोशल मीडिया को अलग-अलग कर दिया गया है। जिससे कार्य मे विविधता आएगी। उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जिलें के अलावा विधानसभा और मण्डल तक की टीम का गठन किया गया था। जिसके परिणामस्वरूप संगठन के कार्य मे व्यापक बदलाव हुआ था। उन्होंने कहा कि सेक्टर और बूथ तक पहुंचा जाए। इसकी भी संरचना बनायी जाएगी। आईटी संयोजक आलोक शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया के अनेक प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम के माध्यम से निचले स्तर तक भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तक तेज़ी से पहुचाने का कार्य किया जाएगा। आज टीम की घोषणा के साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के दृष्टिगत कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णबिहारी राय, जिलामहामंत्री प्रवीण सिंह, कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष साधना राय, अनमोल गुप्ता, सुनील यादव, अतुल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें।