बलिया। बलिया जिला कारागार में पिछले कुछ दिनों से हो रहे उपद्रव और हंगामे के मामले में गाज गिरनी शुरू हो गई है। जेल अधीक्षक यूपी मिश्र को निलंबित कर उन्हें डॉ. संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ से संबद्ध कर अनुशासनिक कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई है। साथ ही जेल के कई अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई करने की संस्तुति की गई है। इससे जिला कारागार प्रशासन में हड़कंप है। बता दें कि जेल अधीक्षक यूपी मिश्रा के कार्यभार संभालने के बाद से ही जिला जेल में आए दिन कुछ न कुछ बवाल हो रहा था। हालांकि तब इसकी वजह जेल में मोबाइल आदि को लेकर अधीक्षक की सख्ती बताई जा रही थी। पहली बार 14 जुलाई को मोबाइल आदि की बरामदगी के लिए हुई चेकिंग के बाद जिला कारागार में बवाल हुआ था। कई थानों की फोर्स के साथ डीएम और एसपी को जेल में आना पड़ा था। घंटों मशक्कत के बाद बंदियों को शांत कराया जा सका था। आठ अगस्त को डीएम अदिति सिंह और एसपी डॉ. विपिन ताडा ने कई थानों की फोर्स के साथ जेल का निरीक्षण किया तो इसमें पांच मोबाइल और चार्जर आदि मिले। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। जिसके बाद तीन बंदियों को स्थानांतरित कर दिया गया था।