लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के पारस्परिक तबादले वर्षभर और ऑफ लाइन किए जाने की तैयारी है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में 7 अगस्त को विभाग की समीक्षा बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया। इसके अनुसार समान कैडर व ग्रेड के दो शिक्षक आपसी सहमति से पारस्परिक तबादला चाहते हैं तो उनका तबादला किया जाएगा। बेसिक शिक्षा मंत्री ने इसकी मंजूरी के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने जिले के अंदर तबादले व समायोजन दो चरण में करने के निर्देश दिए हैं। पहले चरण में अगस्त में ही शिक्षकों से आवेदन लेकर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किया जाए। उन्होंने जिले के अंदर आवेदन के आधार पर स्थानांतरण जल्द करने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित समय के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर मंत्री की अनुमति से स्थानांतरण किया जा सकेगा। इसकी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, लेकिन विशेष परिस्थिति में मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री की अनुमति से ऑफलाइन भी स्थानांतरण किया जा सकेगा। द्वितीय चरण में नियमावली में प्रस्तावित संशोधनों पर मंत्रिपरिषद का अनुमोदन के बाद समायोजन किए जाएंगे।