मथुरा में तीन दिन तक मनाया जाएगा जन्माष्टमी उत्सव, भव्य होगी मंदिरों की सजावट

आगरा। ब्रज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। हर वर्ष की भांति इस बार भी मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भव्यता दिखेगी। 30 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। उससे दो सप्ताह पहले ही प्रशासन और नगर निगम तैयारियों में जुट गया है। नगर आयुक्त अनुनय झा ने आदेश दिए हैं कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान के चारों ओर सभी बिजली पोलों पर स्थायी तौर पर आधुनिक लाइट से सजावट की जाए। इसे लेकर नगर निगम ने प्रबंध शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को अपने आवास पर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक में नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की मंशा को देखते हुए मथुरा वृंदावन में जन्माष्टमी पर्व को हर्षोल्लास से मनाने के लिए विशेष इंतजाम किए जाने हैं। तैयारियों में कोई कमी न रहे। मंदिरों में और आसपास भव्य सजावट की जाए। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा-वृंदावन में लाखों श्रद्धालु आते हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटने का अनुमान है। इनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम तैयारियों में जुटा है। इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में तीन दिन 29, 30 व 31 अगस्त को श्रीकृष्णोत्सव-2021 का आयोजन होगा। जन्माष्टमी पर साफ-सफाई, सड़क मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, साज-सज्जा कार्य, खोया पाया कैंप, प्राथमिक उपचार केंद्र, भंडारा-प्याऊ की अनुमति आदि के संबंध में कराई जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए अविलंब कार्ययोजना तैयार कर कार्रवाई किए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को हुई बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर नगर में जगह-जगह मोबाइल टॉयलेट, जूता घर, पार्किंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मार्गों को अतिक्रमण मुक्त किया जाए, ताकि बाहर से आने वाले किसी भी श्रद्धालु को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *