गोरखपुर। परिवहन निगम की ओर से बहनों के लिए रक्षाबंधन पर 100 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। 21 अगस्त की रात 12 बजे से 22 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं को बसों में निशुल्क यात्रा करने की सुविधा होगी। गोरखपुर परिक्षेत्र के प्रबंधक पीके तिवारी ने बताया कि रक्षाबंधन पर गोरखपुर से हर छोटे और बड़े रूटों पर आम दिनों की तुलना में यात्रियों की ज्यादा आवाजाही रहती है। ऐसे में तैयारी की गई है। जिन रूटों पर बसें चलेंगी उनमें दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज आदि शामिल हैं। दिल्ली रूट पर 30 बसें चलेंगी। प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर के रूट पर 20-20 बसें चलेंगी। वहीं लखनऊ के लिए 10 बसें चलाई जाएंगी। पर्व के मद्देनजर चालकों, परिचालकों एवं कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं।