वाराणसी। जनपद में पिछले दिनों गंगा के जलस्तर में बढ़ाने के कारण जनपद में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी। ऐसे समय में इलाकों में किसी भी तरह की बीमारी ना फैले। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से क्लोरीन और मेट्रोजिल टैबलेट बाटे जाने का प्राविधान है। लेकिन उस वक्त टेबलेट नहीं होने के कारण नहीं बट पाया था। सीएमओ डॉ हरगोविंद सिंह ने बताया की मौजूदा समय में शासन की तरफ से क्लोरीन और मेट्रोजिल उपलब्ध हो गया है। जिसे सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर भेज दिया गया है। इसके अलावा ब्लीचिंग पाउडर और सांप काटने का इंजेक्शन भी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध करा दिया गया है। किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग पूरी तरह से तैयार है।