लखनऊ। विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। तीन दिन तक चले सदन में कुल 14 विधेयक पारित हुए। इस अवधि में कुल 12 घंटे 16 मिनट ही सत्र चला। हालांकि पहले 24 अगस्त तक सत्र चलाने का कार्यक्रम था, लेकिन तीसरे दिन ही सत्र का समापन हो गया। जबकि महंगाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष के हंगामे, नारेबाजी और टोकाटाकी के चलते सदन की कार्यवाही 2 घंटे 9 मिनट तक बाधित रही। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सत्र को अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित करने से पहले सत्र में भाग लेने वाले सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि तीन दिन के सत्र में 90 अल्पसूचित प्रश्न, 95 तारांकित प्रश्न और 134 अतारांकित प्रश्न प्राप्त हुए। इनमें कुल 270 प्रश्नों का उत्तर दिया गया। इसी प्रकार सरकार से वक्तव्य मांगने वाले नियम-51 के तहत 187 सूचनाएं प्राप्त हुई। जबकि सरकार का ध्यान आकर्षित करने वाले नियम-301 के तहत 128 सूचनाएं, नियम-56 के तहत कार्य स्थगन की 11 सूचनाएं प्राप्त हुई। इस सत्र में कुल 437 याचिकाएं सदन में प्रस्तुत की गयी। दीक्षित ने बताया की सत्र में नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 घंटा 13 मिनट उपस्थित रहकर अनुपूरक बजट पर चर्चा की। वे तीनों दिन सदन में मौजूद रहे। जबकि नेता विरोधी दल रामगोबिंद चौधरी समेत सभी दलीय नेता भी निरंतर सदन में उपस्थित रहे।