गाजीपुर। शैक्षिक सत्र में पहली बार विकास खंड सदर जनपद गाजीपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लंबे समय बाद स्कूल गुलजार नजर आए। इस दौरान छात्र छात्राओं से लेकर शिक्षक कर्मचारियों तक कोविड-19 का पालन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन ने प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाई शुरू कराने का आदेश जारी कर दिए थे। वह भी कोविड 19 को देखते हुए निर्देश दिए गए कि जिन स्कूलों में छात्र संख्या अधिक है, वहां दो पालियों में सुबह 8:00 से 11:00 व 11:30 से 2:30 बजे तक कक्षाएं चलाई जाए छात्र-छात्राओं की उपस्थिति से पहले अभिभावकों की सहमति भी अनिवार्य थी।
इसको देखते हुए विकासखंड सदर की खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति गोयल ने सभी जूनियर हाई स्कूल विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया था कि प्रथम दिवस बच्चों का स्वागत और अभिनंदन के द्वारा कक्षाओं का संचालन किया जाए। इसके पूर्व कोविड़ काल में प्राथमिक स्कूलों में बच्चे ऑनलाइन व टेलीविजन के माध्यम से पढ़ाई कर रहे थे। खंड शिक्षा अधिकारी ने स्वयं कई विद्यालयों में जाकर बच्चों का स्वागत किया तथा निर्देश दिया कि कोविड का अनुपालन करते हुए सभी प्रधानाध्यापक स्वच्छता एवं साफ सफाई पर भी ध्यान दें बच्चों को एमडीएम की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।