सीएम केजरीवाल शुरू करेंगे देश का मेंटॉर कार्यक्रम

नई दिल्‍ली। फिल्म अभिनेता सोनू सूद शुक्रवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले। इस दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा व अन्य भी मौजूद रहे। अभिनेता सोनू सूद और केजरीवाल की यह बैठक बेहद खास मकसद से हुई है। दरअसल दिल्ली सरकार ‘देश का मेंटॉर’ नाम से एक कार्यक्रम शुरू कर रही है जिसके ब्रांड एंबेसडर सोनू सूद होंगे। इस बारे में दोनों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। केजरीवाल ने सोनू सूद का शुक्रिया अदा किया और कहा कि आज सोनू पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं। लोग इन्हें सोशल मीडिया के तमाम माध्यमों के जरिए और इनके घर पहुंचकर मदद मांगते हैं। यह अपने आप में अजूबा और करिश्मा है कि जो तमाम सरकारें नहीं कर पा रहीं वो सोनू सूद कर रहे हैं। वह सबकी मदद करते हैं। सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, हमने आज सोनू सूद से उनके काम को लेकर काफी विस्तार से चर्चा की। हमने जाना कि कैसे वह इतने लोगों की मदद कर रहे हैं, कैसे वह लोगों तक पहुंचते हैं और इतना बड़ा मदद का नेटवर्क उन्होंने कैसे बनाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सोनू सूद को भी दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में बताया है। सीएू केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार ‘देश का मेंटॉर’ नाम से एक कार्यक्रम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चला रही है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे जो बहुत गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं उन्हें गाइड किया जाता है कि वह अपने भविष्य में क्या कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि कई बार बच्चों को पता नहीं होता कि उन्हें भविष्य में किस फील्ड में जाना है। उनके माता-पिता भी उन्हें गाइड नहीं कर पाते। ऐसे में देश के पढ़े लिखे लोग सरकारी स्कूलों के दो-तीन बच्चों के मेंटॉर बन जाएं। वह उन बच्चों से बात करें उनके तनाव को कम करें और उनके टैलेंट के हिसाब से उनकी फील्ड चुनने में मदद करें। यही है देश का मेंटॉर कार्यक्रम। इसके बाद केजरीवाल ने बताया कि हमारे इस कार्यक्रम के लिए सोनू सूद ब्रांड एंबेसडर बनने को तैयार हो गए हैं। हमें खुशी है कि उन्होंने कहा है कि वह कुछ बच्चों के मेंटॉर बनेंगे और देश के लोगों से भी अपील करेंगे कि वह आगे आएं और बच्चों के मेंटॉर बन उनकी मदद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *