दिल्ली के पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खाली कराए गए कैंपस

Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह एक बार फिर कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. दिल्ली कैंट स्थित लोरेटो कॉन्वेंट, चितरंजन पार्क का डॉन बॉस्को और आनंद निकेतन व द्वारका स्थित कार्मेल कॉन्वेंट शिक्षण संस्थानों को अज्ञात कॉल और ईमेल के जरिए धमकी दी गई. बम की धमकी मिलने के बाद परिसर को खाली करवाया गया है और जांच की जा रही है. स्कूलों में एंटी-सबोटेज टीम, बम निरोधक दस्ता, स्थानीय पुलिस बल, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस सेवाएं और पीसीआर टीमें संबंधित स्कूलों में मौजूद है.

स्कूल में बम रखे जाने की सूचना

परिजनों ने बताया कि सुबह 9:30 बजे हम लोगों को जानकारी मिली कि स्कूल में बम रखे जाने की सूचना है. इसके बाद पूरे स्कूल को खाली करा कर बच्चों को खेल के ग्राउंड में ले जाकर शिफ्ट कर दिया गया है. अभी हम लोग अपने बच्चों को लेने के लिए आए हैं लेकिन अभी गार्ड के द्वारा हमें अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है और हमें बाहर ही वेट करने के लिए कहा जा रहा है अंदर पुलिस अधिकारी मौजूद है और पूरे स्कूल की जांच चल रही है.

धमकियों के स्रोत का पता लगाने में जुटी पुलिस

वहीं से संदर्भ में दक्षिणी दिल्ली के पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह 9:18 पर स्कूल से हमें सूचना मिली कि डॉन बॉस्को स्कूल के अंदर बम रखा गया है. इसके बाद तुरंत हमने वहां पुलिस टीम को भेजा कई अन्य अधिकारी भी स्कूल में पहुंचे हैं और पूरे परिसर की जांच चल रही है. फिलहाल अभी तक स्कूल से कुछ भी बरामद नहीं हो पाया है. पुलिस के अनुसार धमकियों के स्रोत का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है.

बता दें कि बीते दिन यानि बुधवार को ही द्वारका कोर्ट को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी. हालांकि जांच में कुछ सामने नहीं आया. आज फिर से राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.

इसे भी पढ़ें:-चंडीगढ़ को मिला नया भाजपा मेयर, सौरभ जोशी पर पार्षदों ने जताया भरोसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *