अमेठी। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के तहत अब तक विभिन्न योजनाओं से 63.20 लाख का भुगतान किया जा चुका है। स्वीकृत अन्य आवेदनों में पात्रों को भुगतान करने की प्रक्रिया चल रही है। डीएम ने अफसरों को ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को योजनाओं का लाभ देने तथा प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया है। डीएम अरुण कुमार ने शुक्रवार देर शाम कैंप कार्यालय में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अफसरों के साथ बैठक कर समीक्षा की। बैठक में उन्होंने श्रमिकों के हितार्थ चलाई जा रही समस्त योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए पात्रों को लाभ दिलाने का निर्देश दिया। कहा कि मिशन मोड प्रोजेक्ट के तहत ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराते हुए जिन श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन पुराना हो गया हो उनके नवीनीकरण की भी कार्यवाही कराएं। सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि जिले में श्रमिकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं में मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना में अब तक कुल 337 आवेदन प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष 123 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। इसमें 23 लाख पांच हजार 198 रुपये की राशि लाभार्थियों को दी जा चुकी है। 34 श्रमिकों के भुगतान की कार्यवाही प्रक्रिया में है। कन्या विवाह सहायता योजना में अब तक 266 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसके सापेक्ष 131 आवेदन स्वीकृत करते हुए 40 लाख 15 हजार की राशि दी गई है। निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता योजना में 13 आवेदन, निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता एवं अक्षमता पेंशन योजना में 17 आवेदन, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना में 16 आवेदन, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना में 249 आवेदन, निर्माण कामगार आवास सहायता योजना में 11 आवेदन तथा गंभीर बीमारी सहायता योजना में अब तक सात आवेदन प्राप्त हुए हैं। स्वीकृत आवदेनों के सापेक्ष भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। डीएम ने सहायक श्रम आयुक्त को ढाबा, रेस्टोरेंट, ईंट भट्टों, होटलों आदि पर छापा मार कर बाल श्रम एवं बंधुआ मजदूरों को छुड़ाने व विभाग द्वारा अनुमन्य योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया है। बैठक में सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर, सहायक श्रमायुक्त सुविज्ञ सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।