नई दिल्ली। इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी, मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर कॉलेज छात्रों से एक साथ फीस नहीं ले सकेंगे। कोरोना महामारी के चलते अभिभावकों की दिक्कतों को समझते हुए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने सभी राज्यों और कॉलेजों को पत्र लिखा है। निर्देश दिया है कि सालाना और सेमेस्टर फीस एक साथ लेने की बजाय तीन से चार एक समान किस्तों में लेनी होगी। कोई भी कॉलेज पूरी फीस एक साथ पेमेंट के लिए दबाव न बनाए। एआईसीटीई ने पत्र में कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते लॉकडाउन और आर्थिक हालात ठीक न होने के कारण अभिभावकों पर दबाव डालना सही नहीं है। कॉलेजों को छात्रों तक इस राहत की जानकारी पहुंचानी होगी। कॉलेज प्रबंधन अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ ही छात्रों के मोबाइल नंबर व ईमेल पर सूचना भेजें।