6 April 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 6 अप्रैल को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और रविवार का दिन है. इस दिन पुनर्वसु नक्षत्र और अतिगंदा योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
6 April 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज आपके बिगड़े हुए काम बनेंगे. नव निर्माण की योजना कार्य रूप लेगी. कार्य क्षेत्र में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा. व्यापार में किए गए कुछ परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होंगे. नौकरी में उच्च अधिकारी के निकटता का लाभ मिलेगा. किसी बड़े प्रोजेक्ट की कमान आपको मिल सकती है. शासन सतना का सहयोग मिलेगा.
वृष राशि
आज आपके भूमि संबंधी कार्य में आ रही बाधा दूर होगी. व्यापार में परिश्रम अत्यधिक करना पड़ेगा. नौकरी में अधीनस्थ से कारण मतभेद हो सकते हैं. सोच समझकर नीति निर्धारण करें. बनी बात बिगड़ सकती हैं. चोरी का भय एवं भ्रम बना रहेगा. किसी अन्य के कार्य की जिम्मेदारी मिलना आपके लिए सर दर्द साबित होगी.
मिथुन राशि
आज आपको संतान पक्ष से सहयोग मिल सकता है. अध्ययन में मन कम लगेगा. कार्यक्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. व्यापारिक स्थिति में सुधार होगा. कला, अभिनय की दुनिया में जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त होगी. राजनीति के क्षेत्र में विश्वास स्थापित होगा. यात्रा में अपने कीमती सामान का विशेष ख्याल रखें. परिवार में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण तनाव उत्पन्न हो सकता है.
कर्क राशि
आज आप शत्रु पक्ष पर विजय प्राप्त करेंगे. व्यापारिक स्थिति में सुधार आएगा. राजनीति में विरोधी परास्त होगा. नौकरी में उच्च अधिकारी की निकटता का लाभ मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने से समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलने के अवसर प्राप्त होंगे.
सिंह राशि
आज कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं का गंभीरता पूर्वक समाधान करना होगा, धैर्य बनाएं रखे. महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष करने के पश्चात सफल होंगे. विरोधी पक्ष आपकी कमजोरी लाभ उठाने की कोशिश करेगा. अपनी कार्य शैली में सकारात्मक परिवर्तन की कोशिश करें. यात्रा में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
कन्या राशि
आज आपको कोई महत्वपूर्ण समाचार मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. परिवार में उत्पन्न हुए मतभेद शांत होंगे. संबंधों में सुधार होगा. उच्च अधिकारी का वरदहस्त रहेगा.
तुला राशि
आज आपकी कोई महत्वाकांक्षा पूर्ण हो सकती है. नौकरी में उच्च अधिकारी के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध रहेंगे. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. राजनीति में आपकी कार्यक्रम एवं नेतृत्व की चर्चा होगी. नौकरी में पदोन्नति का शुभ समाचार मिलेगा. शेयर, लॉटरी,दलाली ,सट्टा कार्यों में संलग्न लोगों को यकायक बड़ी सफलता मिलेगी.
वृश्चिक राशि
आज आपको शासन सत्ता से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण कार्य मिल सकते हैं. पैतृक धन संपत्ति मिलने की बाधा किसी वरिष्ठ परिजन के हस्तक्षेप से दूर होगी. कृषिकार्य में मित्रों व परिजनों का सहयोग मिलेगा. राजनीतिक क्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. खेल की दुनिया में आपका सितारा बुलंद होगा. कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ एवं उच्च अधिकारियों से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा.
धनु राशि
आज कार्यक्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. नौकरी में आपको महत्वपूर्ण पद से हटाया जा सकता है. राजनीति में पार्टी बदलने से पहले खूब सोच विचार कर निर्णय लें. व्यापार में लाभ एवं उन्नति से अधिक अवसर प्राप्त होंगे. व्यापार में किए गए परिश्रम का फल प्राप्त होगा. सहयोगियों के साथ मिलजुल का कार्य करने से लाभ होगा. कार्य क्षेत्र में दूसरों को अपनी कमजोरी का पता न चलने दें.
मकर राशि
आज आपको अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. मन दुखी रहेगा. अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक विश्वास न करें. कार्यक्षेत्र में लापरवाही न बरते. कार्य क्षेत्र में कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. आयात निर्यात के कार्यों में विदेश सेवा से जुड़े लोगों को यकायक बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. राजनीति में विरोधियों से सावधान रहें.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए सुख एवं लाभदायक रहेगा. कार्यक्षेत्र में कठिन परिश्रम करने पर उसका अनुकूल फल भी प्राप्त होगा. अपनी सोच को सकारात्मक रखें. वाणी पर नियंत्रण रखें. महत्वपूर्ण कार्यों में सोच समझकर निर्णय लें. संपत्ति के क्रय विक्रय के लिए आज का दिन सामान्यतः शुभ रहेगा. तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी.
मीन राशि
आज कार्य क्षेत्र में कुछ छोटी-छोटी समस्या उत्पन्न होती रहेंगी. उनका शीघ्र समाधान करने का प्रयास करें. साझेदारी में कोई कार्य न करें. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी तलाश रहे लोगों को घर से दूर जाना पड़ सकता है. आप नौकरी का ऑफर स्वीकार करने से पूर्व उसकी ठीक से जांच पड़ताल कर लें. आप जो भी निर्णय लें. खूब सोच विचार कर लें.
इसे भी पढ़े:- Ram Navami को लेकर UP में हाई अलर्ट, नए मार्गों से नहीं निकलेगा जुलूस; ड्रोन से होगी निगरानी
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)