वाराणसी। किन्नरों को यूनिक कार्ड जारी करने की कवायद चल रही है। यह कार्ड न केवल उनके पहचान पत्र के रूप में काम आएगा, इससे बल्कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिलेगा। इसके लिए केवल उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। खास बात यह है कि ऐसे किन्नर जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उन्हें पहले किन्नर होने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा, उसके आधार पर ही आधार कार्ड और यूनिक कार्ड बनाया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव ने बताया कि संयुक्त सचिव भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने समाज में रहने वाले किन्नरों के अधिकारों के संरक्षण के लिए प्रमाण पत्र जारी करने और उन्हें आईडी कार्ड प्रदान करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। यह यूनिक कार्ड उन्हें ट्रांसजेंडर के लिए बनाई गई कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने में काफी मददगार साबित होंगे। यूनिक कार्ड के लिए किन्नर सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। ऐसे करना होगा आवेदन:- जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव ने बताया कि यूनिक कार्ड प्राप्त करने के लिए कोई भी किन्नर वेबसाइट ट्रांसजेंडर डाट डीओएसजेई डाट गर्वनमेंट डाट इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके लिए फोटो, आधार कार्ड एवं अन्य आवश्यक अभिलेख उसे इस वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। इसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से उसे ट्रांसजेंडर पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा।