नई दिल्ली। रेलवे ने चंडीगढ़ और बेंगलुरु स्टेशनों पर रेल आर्केड बनाने के लिए टेंडर जारी किए हैं। इन आर्केड में फूड कोर्ट, मनोरंजन की व्यवस्था करनी होगी। लेकिन, इसके साथ ही रेलवे ने बोली लगाने वालों के सामने एक शर्त भी रखी है। यह शर्त है कि इन रेलवे आर्केड में बीफ और शराब की बिक्री की अनुमति नहीं होगी। ये टेंडर भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (आईआरएसडीसी) की ओर से जारी किए गए हैं। इनमें बोली लगाने वालों के लिए ‘क्या करें’ और ‘क्या न करें’ की सूची भी दी गई है। बोली लगाने वालों से उम्मीद है कि वह एक ‘एक्सपीरिएंस जोन’ और एक छोटा ‘सिटी सेंटर’ बनाएंगे जहां लोग समय व्यतीत कर सकें। टेंडर के दस्तावेज में कहा गया है, ‘इस क्षेत्र को विभिन्न ब्रांड्स की मौजूदगी के साथ एक एक्सपीरिएंस जोन की तरह विकसित करना है।’ इसमें 15 खंडों को सूचीबद्ध किया है जिन्हें उपयोग किया जा सकता है। इसमें खाद्य व पेय पदार्थ, यात्री सुविधा स्टोर, उपहार, पुस्तकें, पत्रिकाएं, हथकरघा और कलाकृतियां आदि हैं।