Agra news: आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार कंटेनर ने दो ऑटो को रौंद दिया. हादसे में पांच लोगों के मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल बताए गए हैं. ये सभी जगन्नाथ यात्रा पर गए थे. ये सभी वापस ऑटो से आ रहे थे तभी कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण था कि दोनों ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
दोनों ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त
जानकारी के मुताबिक दोनों ऑटो एक ही दिशा में जा रहे थे. तभी पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी और फिर दूसरे ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिसमे पांच लोगों की मौत हो गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही खंदौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
मृतक और घायलों के नाम
एसएन मेडिकल कॉलेज में पांच मृतकों के शव लाए गए. मृतकों के नाम बीजो, लख्मीचंद ,रणवीर सिंह, बिल्ला मिस्त्री, शाहिद बताए गए हैं. धनपाल इमरजेंसी में घायल अवस्था में लाए गए. वहीं हादसे में घायल विजय सिंह और उदय सिंह यमुना पार के अम्बे अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.
एडिशनल सीपी ने की हादसे की पुष्टि
घटनास्थल पर एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस रामबदन सिंह भी पहुंचे. उन्होंने हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि की और बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. साथ ही घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं.
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस कंटेनर चालक से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार, लापरवाही या तकनीकी खराबी की वजह से हुआ.
इसे भी पढ़ें:-कब और कहां से आये ‘गांधी जी के तीन बंदर’, जानें क्या है इनकी असलियत