लखनऊ। कोरोना काल में बिजली बिल का भुगतान न कर पाने वाले किसानों, व्यापारियों व छोटे उपभोक्ताओं को जल्द एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का तोहफा मिल सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय बैठक में किसानों, व्यापारियों व छोटे उपभोक्ताओं को बिजली बिल में सरचार्ज से शतप्रतिशत छूट देने के लिए दो दिन में ओटीएस का प्रारूप तैयार करके पेश करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि बकाये पर उपभोक्ताओं को किसी तरह प्रताड़ित न किया जाए। गौरतलब है कि बीते सप्ताह मुख्यमंत्री ने किसानों के साथ संवाद में बिजली बकाये पर राहत देने के लिए ओटीएस लागू करने का एलान किया था। पावर कार्पोरेशन किसानों के लिए ही ओटीएस की तैयारी कर रहा था। इस बीच राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने सरकार से कोरोना से प्रभावित छोटे घरेलू उपभोक्ताओं व व्यापारियों को भी ओटीएस के दायरे में लाने की मांग रखी थी। मुख्यमंत्री ने किसानों के साथ-साथ व्यापारियों व छोटे उपभोक्ताओं को ओटीएस का लाभ देने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बकाये पर बिजली काटने या उपभोक्ताओं को प्रताड़ित करने के बजाय उन्हें बिजली बिल जमा करने के लिए जागरूक और प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को विभागीय मंत्री के साथ विचार-विमर्श कर दो दिन के भीतर व्यावहारिक ओटीएस का प्रारूप तैयार कर सरकार के सामने पेश करने को कहा है। सरकार के इस फैसले से बड़ी संख्या में ऐसे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी जो कोविड काल के दौरान बिजली बिल का भुगतान नहीं कर सके थे।