हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के भटोली (सुरहान) गांव निवासी 17 वर्षीय स्वास्तिक भारद्वाज ने राष्ट्रीय सैन्य अकादमी पुणे में प्रवेश कर लिया है। एनडीए की परीक्षा में उनका देश भर में 47वां रैंक है। स्वास्तिक का सपना बचपन से ही पायलट बनने का था। स्वास्तिक ने लॉकडाउन के दौरान 12वीं की पढ़ाई के साथ एनडीए की तैयारी भी जारी रखी। नवंबर 2020 में एनडीए की लिखित परीक्षा दी। फरवरी 2021 में मैसूर में एसएसबी इंटरव्यू पास किया। वहीं से पायलट की परीक्षा भी पास की। अप्रैल 2021 में बंगलूरू में 5 दिन तक चले मेडिकल में उन्हें फ्लाइंग पायलट के लिए फिट घोषित किया गया। उनके पिता राकेश भारद्वाज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरठीं में भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक हैं, जबकि माता शिक्षिका हैं। दादा कैप्टन शालिग्राम भारद्वाज भी सेना में सेवाएं दे चुके हैं।