अमेठी। दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को अमेठी आ रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी क्षेत्र को कई परियोजनाओं की सौगात देंगी। अलग-अलग स्थानों पर बने तीन ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करने के अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा भी करेंगी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार की सुबह 11:15 बजे पूर्व विधायक तेजभान सिंह के घर अचलपुर और फिर भाजपा नेता राजीव शुक्ल के गांव अलीपुर पहुंच उनकी माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी। स्मृति 12:20 बजे जगदीशपुर स्थित ट्रामा सेंटर पहुंचेंगी। यहां निर्मित भवन का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगी। इसके बाद अमेठी के बेनीपुर में कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, गौरीगंज के टिकरिया स्थित एसीसी सीमेंट फैक्ट्री व शाम 4:10 बजे जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण तथा टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण करेंगी। 4:55 बजे सांसद अपने गोद लिए गांव सुजानपुर पहुंचेंगी। यहां ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर मूलभूत समस्याओं व सरकारी परियोजनाओं पर संवाद करेंगी। मुंशीगंज स्थित एचएएल गेस्ट हाउस में वे रात्रि विश्राम करेंगी। दूसरे दिन रविवार को स्मृति कलेक्ट्रेट में कोविड की तीसरी लहर की तैयारी व योजनाओं की समीक्षा करेंगी। इसके बाद सीएचसी जायस पहुंचकर प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। दोपहर 12 बजे वह राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान बहादुरपुर में कई परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास के साथ ही एबीवीपी के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। निगोहा में निर्माणाधीन पानी की टंकी का निरीक्षण कर दो बजे तिलोई के रास्तामऊ में संचालित रेफरल अस्पताल का निरीक्षण कर परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी। स्मृति के कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।