जम्मू-कश्मीर। कटड़ा स्थित श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में 20 सितंबर से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। रियासी के डीसी ने कक्षाएं लगाने की अनुमति दे दी है। प्रत्येक 15 दिन पर छात्रों तथा शिक्षकों व कर्मचारियों की कोरोना जांच होगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके सिन्हा ने बताया कि छात्रों को 10 से 15 सितंबर के बीच विश्वविद्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है। कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन किया जाएगा। छात्रों की संख्या अधिक होने पर रोस्टर पर कक्षाएं चलाई जाएंगी। इसके साथ ही ऑनलाइन भी कक्षाएं चलेंगी जिससे छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। बताया कि कैंपस में आने वाले सभी छात्रों का रैपिड टेस्ट होगा। यदि किसी को टीकाकरण कराने की जरूरत होगी तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी।