जम्मू-कश्मीर। जम्मू संभाग में बिजली चोरी रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। ये निर्देश बैठक के दौरान उप राज्यपाल के सलाहकार बसीर अहमद खान ने बिजली निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने बिजली आपूर्ति की शीतकालीन तैयारियों का जायजा लिया और पहाड़ी व बर्फवारी वाले इलाकों में इसके लिए विशेष प्रबंध करने को कहा। अधिकारियों ने अवगत करवाया कि जम्मू संभाग में बनने वाले रिसीविंग स्टेशनों की सभी परियोजनाएं दिसंबर तक भौतिक रूप से तैयार हो जाएंगी। सलाहकार ने बुनियादी ढांचे का ऑडिट करने और कमियों को दूर करने के लिए पहले से काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने बिजली कटौती का रोस्टर जारी करने और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी कहा, ताकि लोग जागरूक हो सकें। बैठक में प्रबंध निदेशक जम्मू पावर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन लिमिटेड गुरमीत सिंह भी उपस्थित रहे।