हिमाचल प्रदेश। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए नए नवाचारों पर शिक्षा मंत्रालय को हिमाचल प्रदेश के चार शिक्षक सुझाव देंगे। सात से 17 सितंबर तक देशभर में शिक्षा पर्व मनाया जाएगा। प्रदेश से डाइट श्यामलाघाट शिमला के प्रवक्ता डॉ. संजीव कुमार, जिला मंडी के माहूनाग स्कूल के प्रवक्ता फिजिक्स नरेश कुमार, चंबा से जेबीटी युद्धवीर टंडन और कुफ्टू स्कूल से डॉ. संजय कुमार शिक्षा पर्व कार्यक्रम में शामिल होंगे। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इस कार्यक्रम के लिए शिक्षा विभाग से 10 शिक्षकों के नाम मंत्रालय को भेजे गए थे। इनमें चार शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय ज्यूरी ने किया है। यह चयन एक लंबी प्रक्रिया के बाद हुआ है। शिक्षकों ने रिपोर्ट पहले केंद्र सरकार को भेजी। फिर एनसीईआरटी की कोर टीम के समक्ष शिक्षकों ने प्रस्तुति दी। अब यह चारों शिक्षक 17 सितंबर तक होने वाली चर्चाओं में शामिल होंगे। शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि शिक्षा पर्व न केवल सभी स्तरों पर शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए बल्कि देश भर के स्कूलों में गुणवत्ता, समावेशी प्रथाओं और स्थिरता में सुधार के लिए नई पद्धतियों को प्रोत्साहित करेगा