नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले 3708 लोगों के परिवारों को दिल्ली सरकार आर्थिक सहायता देगी। मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना के तहत इसकी स्वीकृति दी गई है। इसमें मासिक आर्थिक सहायता योजना के तहत 1257 और एकमुश्त अनुग्रह भुगतान योजना के तहत 2451 परिवार लाभांवित होंगे। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को लाभार्थियों तक मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना के तहत शीघ्र आर्थिक मदद पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के आश्रित परिवारों को आर्थिक मदद देने के लिए यह योजना शुरू की है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस योजना के तहत मासिक आर्थिक सहायता योजना और एकमुश्त अनुग्रह भुगतान योजना का लाभ जरूरतमंद परिवारों को दिया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। दोनों योजनाओं के तहत अभी तक 9999 आवेदन प्रापत हुए हैं। इनमें से 3708 को जांच के उपरांत योजना का लाभ देने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।