कोविड दिशा-निर्देशों को पालन नहीं करने वालों के खिलाफ जारी रहेगी सख्ती

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दूसरे लॉकडाउन से लेकर अब तक 56 करोड़ 15 लाख 30 हजार रुपये के चालान किए हैं। हालांकि लोग अभी भी कोविड दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। मास्क नहीं पहनने पर बीते दिन 1031 लोगों के चालान किए गए। दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोविड दिशानिर्देशों को पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता कार्यालय के अनुसार 19 अप्रैल 2021 से लेकर छह सितंबर 21 तक कुल 2,80,765 चालान किए हैं। इस हिसाब से दिल्ली पुलिस इस अवधि में 56,15,30,000 के चालान किए हैं। इनमें मास्क वॉयलेशन के 2,46,770, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर 29,221, एक जगह भारी मात्रा में एकत्रित होने के 463, सार्वजनिक जगह पर थूकने के 1532 और शराब, पान, गुटका व तंबाकू आदि के 1779 चालान किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कुल 1103 चालान किए थे। इनमें मास्क नहीं पहनने के 1031, सामाजिक दूरी कर पालन नहीं करने पर 38, सार्वजनिक जगह पर थूकने के पांच और शराब, पान, गुटका और तंबाकू खाने के 29 चालान किए गए। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस कोविड दिशानिर्देशों को उल्लंघन करने पर दो हजार रुपये का चालान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *