दुनिया। कोरोना वायरस के कारण गंभीर तकलीफ का सीधा संबंध खानपान से भी है। अमेरिका के मैसाच्युसेट्स जनरल अस्पताल (एमजीएच) के वैज्ञानिकों ने अपने शोध में पाया है कि जो लोग खानपान में पौधों पर आधारित भोजन लेते हैं उनको कोरोना वायरस के कारण गंभीर तकलीफ का खतरा कम होता है। एमजीएच के डायबिटीज यूनिट और सेंटर फॉर जीनोमिक मेडिसिन की शोधकर्ता डॉ. जोर्दी मेरिनो ने बताया कि 5,92,571 लोगों की जांच के बाद ये नतीजा सामने आया है। गट जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार 31,831 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के एक तिहाई मामलों को कम किया जा सकता है अगर लोगों के खानपान पर विशेष ध्यान दिया जाए। महामारी के दौर में लोग पौष्टिक भोजन पर ध्यान केंद्रित करें तो वायरस को शरीर पर हावी होने से रोका जा सकता है। इसके साथ ही संक्रमण के कारण होने वाली कई तरह की गंभीर तकलीफों से भी बचा जा सकता है, स्वास्थ्य व्यवस्था संतुलित रह सकती है।