केरल। केरल में कोरोना के बेकाबू होते हालात के बीच राज्य सरकार सीरो सर्वे (सीरोप्रिवलेंस स्टडी) करा रही है। इससे यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि राज्य में संक्रमण ने किस हद तक लोगों को प्रभावित किया। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि अध्ययन इस महीने की शुरुआत में शुरू हुआ था और उम्मीद है कि सितंबर के खत्म होने तक सर्वे पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अध्ययन के जरिए लोगों के बीच वायरस की सीरोपॉजिटिविटी दर को समझने में मदद मिलेगी। इसमें बच्चे समेत अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों पर संक्रमण की दर बारे में भी पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना के खिलाफ लडाई में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। इसी के मद्देनजर हमने यह अध्ययन कराने का फैसला किया था। इसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक को शामिल किया गया है। अध्ययन की रिपोर्ट मुख्यमंत्री, सामान्य शिक्षा और अन्य संबंधित विभागों को सौंपी जाएगी। इसके बाद ही स्कूलों को खोलने का फैसला किया जाएगा।