जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में कालेजों को खोलने की दिशा में कोविड टीकाकरण को गति दी गई है। इसके लिए युवा वर्ग पर खास ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कालेजों में विशेष टीकाकरण शिविर लगाए गए थे, जिसके बाद अब 18 से अधिक आयु वर्ग में 100 फीसदी विद्यार्थियों को कवर किया जा रहा है। इस बीच शनिवार को प्रदेश में 18 से अधिक आयु वर्ग में 138606 लोगों का टीकाकरण किया गया जिसमें पहली खुराक में 59529 और दूसरी खुराक में 79077 लोगों का टीकाकरण हुआ। इस वर्ग में अब तक अनुमानित आबादी में 72.92 लोगों का टीकाकरण करने का दावा किया गया है। परिवार कल्याण विभाग जम्मू-कश्मीर के निदेशक डॉ. सलीम उर रहमान का कहना है कि संबंधित जिलों में टीकाकरण में तेजी लाई गई है। वर्तमान में प्रदेश में सात लाख खुराक उपलब्ध हैं। शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए पहले ही विशेष टीकाकरण शिविर लगाए गए हैं, जिसके बाद विद्यार्थियों के वर्ग को गंभीरता से कवर किया जा रहा है। टीकाकरण के बाद कालेज खुलने पर विद्यार्थियों को कोविड संक्रमण से अधिक सुरक्षा मिल सकेगी। अब तक 18 से अधिक आयु वर्ग में 8454930 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। अब तक फ्रंट लाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर और 18 से अधिक आयु वर्ग में 9198452 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जम्मू डॉ जेपी सिंह का कहना है कि जिले में संबंधित चिकित्सा केंद्रों पर टीकाकरण को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें रविवार को छुट्टी के दिन भी टीकाकरण किया जाएगा।