Delhi: कुवैत से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. मिली जानकारी के अनुसार, फ्लाइट के अंदर एक टीशू पेपर में धमकी भरा मैसेज लिखा मिला था. जिसमें विमान को हाईजैक करने और बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.
ली गई गहन तलाशी
इसके बाद सुरक्षा कारणों से तुरंत सभी जरूरी प्रोटोकॉल लागू किए गए. विमान में सवार करीब 180 यात्रियों और उनके सामान की गहन तलाशी ली जा रही है, साथ ही यात्रियों की पहचान की भी पुष्टि की जा रही है. पूरे घटनाक्रम के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं. फिलहाल अन्य जानकारियों का इंतजार है.
टिशू पेपर पर मिली थी धमकी
देशभर में आए दिन इस तरह के मामले सामने आते ही रहते हैं, जब विमान या फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी जाती है. इसी कड़ी में शुक्रवार को इंडिगो की फ्लाइट को भी हाईजैक कर उड़ाने की धमकी मिली. फ्लाइट में एक टिश्यू पेपर पर बम की धमकी और विमान हाईजैक की जानकारी लिखी थी. टिशू पेपर मिलने के बाद बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू की.
इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, बेंगलुरु से छपरा लाई पुलिस