जम्मू-कश्मीर। जम्मू संभाग के 31 परीक्षा केंद्रों में रविवार को 9 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने नीट की परीक्षा दी। जम्मू शहर के अलग-अलग स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। रियासी, सांबा जिले के परीक्षा केंद्रों में भी परीक्षा ली गई। वहीं अभ्यर्थियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। अभ्यर्थियों ने बताया कि हर जिले में केंद्र और राज्य के अच्छे स्कूल-कॉलेज और बाकी संस्थान हैं। उनमें परीक्षा का आयोजन किया जाना चाहिए। उम्मीदवारों के मुताबिक पुंछ, राजोरी, रामबन, डोडा, किश्तवाड़ आदि जिलों के अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संबंधित जिलों में परीक्षा केंद्र बनाने चाहिएं। इससे समय बर्बाद नहीं होगा। उम्मीदवारों का फिजूल खर्च नहीं होगा। नीट की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के साथ उनके अभिभावक भी पहुंचे हुए थे। कश्मीर संभाग के गांदरबल, पुलवामा, अनंतनाग, श्रीनगर, कुपवाड़ा और कुलगाम में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। संभाग के तमाम उम्मीदवारों ने वहीं परीक्षा दी।