लखनऊ। प्रदेश के गांवों में अवस्थपना सुविधाओं का विकास करने के लिए योगी सरकार उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना लागू करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को योजना को लागू करने की घोषणा की। सीएम योगी ने कहा कि योजना के तहत गांवों में विकास में हर व्यक्ति को भागीदारी निभाने का मौका मिलेगा। विकास कार्यों के लिए 50 प्रतिशत राशि सरकार देगी जबकि 50 प्रतिशत राशि संबंधित व्यक्ति को देगी होगी। इसके बदले परियोजना का नामकरण व्यक्ति या उनके परिवारजन के नाम पर किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के तहत 6,208 किलोमीटर लंबे 886 ग्रामीण मार्गों के निर्माण का शुभांरभ किया। साथ ही 1,930 किलोमीटर लंबे 692 ग्रामीण मार्गों नवीनीकरण का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभाग को मातृभूमि योजना की औपचारिक शुरूआत के लिए विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए समाज के साधन संपन्न लोगों का सहयोग लेकर इस काम को और बेहतर और तेजी से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना एक अच्छा प्रयास हो सकती है। उन्होंने कहा कि गांवों में स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी, पुस्तकालय, स्टेडियम, व्यायामशाला, ओपन जिम, पशु नस्ल सुधार केंद्र, फायर सर्विस स्टेशन की स्थापना, स्मार्ट विलेज के लिए सीसीटीवी लगवाने, अंत्येष्टि स्थल का विकास, सोलर लाइट लगाने और सीवरेज के लिए एसटीपी प्लांट की स्थापन में स्थानीय लोगों की भागीदारी हो सकती है। उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से परियोजना की कुल लागत का आधा खर्च उठाकर संबंधित व्यक्ति उसका पूरा लाभ ले सकेगा।