नई दिल्ली। वैशाली मेट्रो स्टेशन से मोहननगर चौराहे तक रोपवे चलेगा। 5.17 किमी लंबे रोपवे प्रोजेक्ट पर 487 करोड़ खर्च होंगे। रोपवे प्रोजेक्ट में वैशाली, वसुंधरा, साहिबाबाद और मोहननगर चार स्टेशन होंगे। प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो गई है। सलाहकार फर्म की ओर से 15 दिनों में प्रोजेक्ट की फाइनल डीपीआर जीडीए को सौंप दी जाएगी। प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कर रही सलाहकार फर्म ने बृहस्पतिवार को जीडीए में प्रजेंटेशन दिया। जीडीए सभागार में दिए गए प्रजेंटेशन में सलाहकार फर्म ने उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश, सचिव बृजेश कुमार, मुख्य अभियंता एसके सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों को प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी गई। डीपीआर तैयार करने से पहले फर्म रूट पर ट्रैफिक सर्वे के साथ चार स्थानों पर मिट्टी का परीक्षण कर चुकी है। मिट्टी का सैंपल वैशाली मेट्रो स्टेशन, सब्जी मंडी के सामने, वसुंधरा लाल बत्ती चौराहा और मोहन नगर चौराहे से लिया गया था। अब सलाहकार फर्म की ओर से दो सप्ताह में डीपीआर सौंपने के बाद सबसे पहले फंडिंग पैटर्न पर मंथन होगा।