मध्य प्रदेश। देश के बारह ज्योर्तिलिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर में अब दर्शन की व्यवस्थाओं को हाईटेक किया जा रहा है। दरअसल उज्जैन स्मार्ट सिटी बन रहा है। उसके तहत महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं को भी अत्याधुनिक किया जा रहा है। मंदिर में दिल्ली के मेट्रो रेलवे स्टेशन की तर्ज पर सेंसर बैरिकेड व टोकन मशीनें लगाई जाएंगी। टोकन दिखाने पर ही गेट खुलेंगे। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर की हाईटेक दर्शन व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं को मेट्रो स्टेशन जैसे गेट से गुजरना होगा। वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के गेट क्रमांक चार और पांच पर मेट्रो स्टेशन की तरह सेंसर बैरिकेडिंग के साथ टोकन मशीन लगाई जाएगी। धीरे-धीरे मंदिर के सभी द्वार पर इसी तरह के सेंसर बैरिकेड लगाए जाएंगे। महाकाल मंदिर में देश भर से आने वाले वीआईपी श्रद्धालुओं को अब यह टोकन महाकाल मंदिर प्रबंध समिति देगी। श्रद्धालु जैसे ही सेंसर गेट पर पहुंचकर टोकन मशीन में डालेंगे वैसे ही ऑटोमेटिक बैरिकेड खुल जाएंगे और श्रद्धालु आसानी से मंदिर के अंदर प्रवेश कर लेंगे। अभी वीआईपी श्रद्धालुओं को मंदिर के गेट क्रमांक चार और पांच पर 100 रुपये शुल्क लेकर प्रवेश दिया जाता है। इस व्यवस्था में कई ऐसे श्रद्धालु भी प्रवेश कर जाते हैं जो सुरक्षा प्रोटोकॉल के दायरे में नहीं आते हैं। सेंसर बैरिकेड लगने पर जिन श्रद्धालुओं के पास टोकन नहीं होंगे, वो अंदर नहीं घुस पाएंगे।