Delhi: आवासीय इलाकों में घुसा यमुना का पानी, सीएम रेखा गुप्ता ने प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

Delhi: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में यमुना नदी का पानी घुस आया है. हथिनीकुंड बैराज के सभी गेट खोले जाने के बाद यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार सुबह यमुना का जलस्तर 206 मीटर को टच कर गया था, जो खतरे के निशान (205.33) से ऊपर है. हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता खुद मंगलवार को ग्राउंड जीरो पर स्थिति का मुआयना करने पहुंची. इस दौरान सीएम ने स्थानीय लोगों से बात कर वहां का जायजा लिया.

यमुना की क्या है स्थिति?

केंद्रीय बाढ़ कक्ष के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘यमुना का जलस्तर मुख्यतः वज़ीराबाद और हथिनीकुंड बैराज से हर घंटे भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण बढ़ रहा है.’’ बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार, वर्तमान में हथिनीकुंड बैराज से हर घंटे लगभग 38,361 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है और वजीराबाद बैराज से हर घंटे 68,230 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. 

पुराना रेलवे पुल नदी के प्रवाह और संभावित बाढ़ के खतरों पर नजर रखने के लिए प्रमुख केंद्र है. दिल्ली के लिए चेतावनी चिह्न 204.50 मीटर है, जबकि खतरे का निशान 205.33 मीटर है. बैराज से छोड़े गए पानी को दिल्ली पहुंचने में आमतौर पर 48 से 50 घंटे लगते हैं.

राहत कार्य में जुटी प्रशासन

सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. पानी का लेवल सुबह 206 को टच होने वाला था. मैंने कंट्रोल रूम में भी चेक किया है, पानी जिस तरह आ रहा है, वैसे ही बह भी रहा है. एक दो दिन पानी उतर जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि मेडिकल रिलीफ के पॉइंट लगा दिए हैं. पानी और खाने की व्यवस्था की है. लाइट की समस्या हो रही है. इसके लिए हम सोलर लाइट की व्यवस्था करा रहे हैं. ताकी लोगों को बिजली की समस्या न हो. दिल्ली में स्थिति कंट्रोल में है. पानी का अधिकतम चढ़ाव हो चुका है, अब वाटर लेवल में उतार ही आएगा.

इसे भी पढ़ें:-राजा गार्डन में इलेक्ट्रॉनिक्स शो रूम में लगी भीषण आग, चार कर्मचारियों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *