उत्तराखंड। उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने प्रदेश में चल रहे अमृत योजना के कार्यों की थर्ड पार्टी जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि योजना के तहत जहां भी सड़कों पर गड्ढ़े खोदे जाएं, उन्हें तत्काल भरा जाए। ताकि लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना न करना पड़े। विधानसभा के सभाकक्ष में मंत्री बंशीधर भगत ने शहरी विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने अमृत योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कार्यों की थर्ड पार्टी जांच कराई जाए। पेयजल सप्लाई, सीवरेज और ड्रेनेज से संबंधित कार्यो में समन्वय स्थापित किया जाए। इस संबंध में शहरी विकास विभाग, पेयजल विभाग, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम की संयुक्त बैठक करके कार्यो में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाएगा। मंत्री भगत ने शहरी विकास सचिव को निर्देश दिए कि वह पेजयल निगम के एमडी के साथ अलग से बैठक करके इसके लिए निर्देश जारी करें। बैठक में निर्देश दिए गए कि अमृत योजना के तहत सड़क पर जो भी गड्ढ़े खोदे जा रहे हैं, उन्हें उसी समय भरने की भी कार्रवाई करें। सड़कों की स्थिति ठीक करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।