उत्तराखंड। देहरादून में जौलीग्रांट एयरपोर्ट में नया टर्मिनल परिसर बनने से यहां यात्रियों की क्षमता 10 गुना बढ़ेगी। साथ ही आने वाले समय में जौलीग्रांट में 30 फ्लाइट हो जाएंगी। बुधवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने नए टर्मिनल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने टर्मिनल में कुछ खामियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। सात अक्टूबर को नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया जाएगा। महाराज ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण योजना के तहत नए टर्मिनल परिसर के निरीक्षण के दौरान निर्माण के दौरान होने वाली कई खामियों पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को ठीक करने के निर्देश दिए। जौलीग्रांट एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल भवन व उसके परिसर के निरीक्षण के दौरान साथ आए अधिकारियों को पर्यटन की दृष्टि से भी उसे और अधिक अपनी संस्कृति के अनुरूप संवारने करने को कहा है। उन्होंने कहा कि न्यू टर्मिनल भवन परिसर में वैदिक मंत्रों के साथ गंगा, यमुना और सरयू जैसी पवित्र नदियों की स्तुति से संबंधित चित्रण किया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परिसर में गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र समेत ऋग्वेद व यजुर्वेद की रिचाओं को भी अंकित करना चाहिए। परिसर में बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए गढ़वाली व अंग्रेजी में स्वागत संदेश भी अंकित होना चाहिए। नए परिसर में ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग एवं राफ्टिंग आदि के काउंटर लगाए जाएं। पर्यटन मंत्री ने एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग में चारधाम चित्रण में हुई त्रुटि के विषय में भी अधिकारियों को बताया। इस मौके पर सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर, एसडीएम डोईवाला मुक्ता मिश्रा, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलेश मेहता, एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा, संयुक्त निदेशक पर्यटन विवेक चौहान आदि मौजूद थे।