अमेरिका में पांच कंपनियों के सीईओ के साथ पीएम मोदी ने की बैठक

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में पांच कंपनियों के सीईओ के साथ अलग-अलग बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्वालकॉम से लेकर एडोबी, ब्लैकस्टोन, जनरल एटॉमिक्स और फर्स्ट सोलर के शीर्ष नेतृत्व से बात की और उन्हें भारत के साथ साझेदारी के लिए आमंत्रित किया। बैठक में जिन अहम मुद्दों पर बात हुई, उनमें ड्रोन सेक्टर को बढ़ावा देने और ड्रोन नीति में बदलाव, भारत में 5जी नेटवर्क को मजबूत बनाने में मदद और नाविक, डिजिटल इंडिया जैसी सरकारी योजनाओं में साझेदारी शामिल रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो एमॉन के साथ बैठक की। दोनों के बीच भारत में मौकों को लेकर चर्चा हुई। एमॉन ने भारत में 5जी और डिजिटल इंडिया जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने में रुचि दिखाई। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि हमारी बैठक बहुत अच्छी रही। हम भारत में 26 साल रहे हैं और खुशी है कि हम सब कुछ साथ कर रहे हैं। हमारे पास भारत में करीब 12 हजार कर्मचारी हैं। हमारे पास भारत में काफी मौके हैं। खासकर निर्यात के क्षेत्र में। हमने सेमीकंडक्टर पर भी बात की। हमने भारत में एक बेहतर मोबाइल इकोसिस्टम बनाने पर भी बात की। उधर पीएम की दूसरी बैठक एडोबी के सीईओ शांतनु नारायण से हुई। उन्होंने बैठक के लिए पहुंचते ही पीएम का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। बता दें कि शांतनु नारायण भारतीय मूल के हैं। नारायण ने मोदी के साथ बैठक के बाद कहा कि भारत को आगे बढ़ाने की उनकी दूरदृष्टि के बारे में सुनना हमेशा से बेहतरीन रहा है। जिन मुद्दों पर हमने बात की, उनमें नवाचार में निवेश शामिल था। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि तकनीक ही चीजों को आगे ले जा सकती है। नारायण ने भारत की नई शिक्षा नीति पर कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ी संपत्ति हमारे लोग हैं। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कुछ अच्छा होता है, तो एडोबी में वैसे भी डिजिटल शिक्षा मदद करती है। हम शिक्षा में रुचि को बढ़ावा देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *