Coolie: बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा का जादू इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जमकर देखने को मिल रहा है. एक तरफ बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 है, तो दूसरी ओर साउथ के थलाइवा यानी रजनीकांत की कुली. दोनों ही फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था और जैसे ही 14 अगस्त को ये रिलीज़ हुईं, टिकट खिड़की पर धमाल मच गया. ऋतिक रोशन की वॉर 2 को पछाड़ रजनीकांत की कुली बहुत आगे निकल चुकी है.
‘कुली‘ ने 2 दिन में निकाला आधे से ज्यादा बजट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘कुली’ का बजट 400 करोड़ रुपए है. अब महज दो दिन में 250 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाकर फिल्म ने आधे से ज्यादा बजट वसूल कर लिया है. बता दें कि बॉक्स ऑफिस फॉर्मूले के हिसाब से ‘कुली’ को हिट होने के लिए बजट से दोगुना यानी 800 करोड़ रुपए कमाने होंगे.
वार-2 की कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, वॉर 2 के पहले दो दिन शानदार रहे, लेकिन तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई में भारी गिरावट देखी गई, सभी भाषाओं में भारत में केवल 5.18 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 113.53 करोड़ हो गया. हालांकि ये आंकड़े सुबह के हैं और शाम तक इसमें बदलाव आएंगे. वाईआरएफ़ की स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म, वॉर 2 में कियारा आडवाणी और अनिल कपूर भी हैं और बॉबी देओल भी एक छोटी सी भूमिका में हैं. इस स्पाई थ्रिलर का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. दिलचस्प बात यह है कि इसकी दो दिन की कमाई पहले ही अपनी पिछली फिल्म वॉर से ज्यादा हो गई है.
2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी कुल
- ‘कुली’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ क्लब में एंट्री लेकर इस साल रिलीज हुई कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
- ‘कुली’ ने ‘गुड बैड अगली’, ‘महावतार नरसिम्हा’, ‘रेड 2’ और ‘थुडारम’ तक के लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
- अब ‘कुली’ 2025 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.
2025 की 5 सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में
- कुली- 250 करोड़
- गुड बैड अगली- 248 करोड़
- महावतार नरसिम्हा- 239.50 करोड़
- रेड 2- 237 करोड़
- थुडारम- 236.50 करोड़
‘कुली’ का स्टार कास्ट
लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कुली’ एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें रजनीकांत लीड रोल में हैं. फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी फुल एक्शन मोड में नजर आए हैं. वहीं नागार्जुन ने विलेन अवतार से लाइमलाइट चुरा ली. इसके अलावा श्रुति हासन, उपेन्द्र और सत्यराज जैसे कलाकार भी ‘कुली’ का हिस्सा हैं.
इसे भी पढ़ें:-सीएम मोहन यादव का युवाओं के लिए बड़ा तोहफा, पुलिस विभाग के 21 हजार पदों पर होगी भर्ती