मुंबई। महाराष्ट्र में चार अक्टूबर से स्कूल और सात अक्टूबर से मंदिर फिर खुलने जा रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते यह बीते कई महीनों से बंद थे। मंदिर फिर शुरू करने की मांग को लेकर तो भाजपा लगातार मांग कर रही थी। शुक्रवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने दोनों फैसलों को मंजूरी दे दी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के कार्यालय न बताया कि राज्य के सभी मंदिर सात अक्टूबर को नवरात्र के पहले दिन से खोल दिए जाएंगे। स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ ही कोरोना टास्कफोर्स व राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने भी स्कूल खोलने की मंजूरी दे दी है। स्कूली शिक्षा मंत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पांचवीं से 12 वीं तक की कक्षाएं फिर लगना शुरू होंगी, जबकि शहरी क्षेत्रों में आठवीं से 12 वीं तक की कक्षाएं लगेंगी। राज्य सरकार बच्चों को फिर स्कूल लाने के प्रयास कर रही है। स्थानीय अधिकारियों को भी अधिकार दिए गए हैं।