सीमा पार से घुसपैठ की हर साजिश का देंगे मुंहतोड़ जवाब: दिलबाग सिंह
जम्मू-कश्मीर। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कश्मीर में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए सीमा पार से साजिशें जारी हैं। गुरुवार को उड़ी सेक्टर में ऐसी ही साजिश को नाकाम करते हुए सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई थी। उड़ी में नाकाम की गई इस घुसपैठ को लेकर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पिछले दो महीने में राजोरी और पुंछ में चार मुठभेड़ हो चुकी हैं। ये घटनाएं बताती हैं कि घुसपैठ बढ़ाने के लिए कोशिशें लगातार जारी हैं। इन गतिविधियों में इजाफा होने की संभावना भी है। आतंकियों की किसी भी साजिश का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सुरक्षाबल सक्षम हैं। घुसपैठ को नाकाम करने पर घाटी में तैनात सेना की 15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से हमें लगातार पाकिस्तान में लांच पैड्स पर हरकत की खबर मिल रही थी। यह भी इनपुट थे कि घुसपैठ कराई जाएगी। इसका सबूत हमें उड़ी में 18 सितंबर को की गई कोशिश के दौरान और गुरुवार सुबह दूसरी कोशिश के दौरान देखने को मिला। आतंकियों को इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने की छूट दी हुई है। ऐसा संभव नहीं है कि आतंकियों की ऐसी हरकतें पाकिस्तानी सेना कमांडरों की जानकारी के बिना अंजाम दी जा सकें।