जम्मू-कश्मीर। श्री अमरनाथ यात्रा 2021 के लिए पंजीकृत यात्रियों को अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने पंजीकरण शुल्क वापस करने की घोषणा की है। एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 की अवधि के दौरान विभिन्न बैंकों पंजाब नेशनल बैंक, जेएंडके बैंक और यस बैंक के माध्यम से पंजीकरण शुल्क यात्रियों को लौटाया जाएगा। यात्रा शुल्क को वापस लेने के इच्छुक लोगों से कहा गया है कि वे पंजाब नेशनल बैंक, जेएंडके बैंक और यस बैंक की उन शाखाओं से संपर्क करें, जहां से उन्हें यात्रा परमिट जारी हुआ था। आवेदन के साथ परमिट बैंक में सरेंडर करने पर यात्रा शुल्क वापस कर दिया जाएगा। पंजीकरण शुल्क व्यक्तिगत तौर पर ही प्रत्येक यात्री को वापस होगा। रिफंड केवल इन तीनों बैंकों से ही करवाया जा सकेगा।