केंद्रीय विवि जम्मू में कौशल विकास पाठ्क्रयम होंगे शुरू
जम्मू-कश्मीर। ट्राईबल यूथ इंगेजमेंट प्रोग्राम के तहत आदिवासी समुदय के युवाओं को कुशल बनाया जाएगा। युवाओं के कौशल विकास के लिए केंद्र विश्वविद्यालय जम्मू में आठ विभिन्न कोर्स में कौशल विकास पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा हैं। यह कोर्स 3 महीने से 2 वर्ष के होंगे। इसके लिए ऑनाइन पंजीकरण भी शुरू हो गया है और पंजीकरण की अंतिम तीथि 25 सितंबर तक हैं। अभी तक काफी संख्या में युवाओं ने इन कोर्स में आवेदन किए हैं आठ विभिन्न कोर्स में 164 सीटें हैं। आठ विभिन्न कौशल विकास पाठ्यक्रमों में डिजिटल मार्केटिंग (40), साफ्ट स्किल एंड पर्सनालिटी डेवलपमेंट(30), एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्मॉल बिजनेस मैनेजमेंट(30), मास कम्यूनिकेशन एंड न्यू मीडिया (30) सीटें और यह कोर्स तीन महीने की अवधि का हैं। वहीं बैंकिंग एंड फाइनेंस सर्विस और टूरिज्म मैनेजमेंट का कोर्स छह महीने का है, जिसमें 30 सिटे है। जबकि एमबीए (2) और एमबीए एग्जीक्यूटिव (2) के कोर्स दो वर्ष के है। इन कोर्स के युवाओं का चयन मेरिट के आधार पर होगा।