नालागढ़ में बनेगा चिकित्सा उपकरण पार्क
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश ने केंद्र सरकार से जिला सोलन के नालागढ़ के लिए चिकित्सा उपकरण पार्क मंजूर कराने में कामयाबी हासिल कर ली है। यह पार्क 265 एकड़ जमीन पर 266.95 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होगा। केंद्र सरकार पार्क बनाने के लिए 100 करोड़ की ग्रांट इन एड जारी करेगी। शेष 160.95 करोड़ रुपये प्रदेश सरकार खर्च करेगी। मेडिकल डिवाइस पार्क में 5000 करोड़ का निवेश होगा और 20000 करोड़ का सालाना टर्न ओवर होगा। मेडिकल डिवाइस पार्क में स्थापित होने वाले उद्योगों में प्रदेश के 10000 लोगों को रोजगार मिलेगा। पूरे देश में सिर्फ चार मेडिकल डिवाइस पार्क बनने हैं। केंद्रीय केमिकल एवं फर्टिलाइजर मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार देश में चार मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए राज्यों की ओर से दी गई प्रोजेक्ट रिपोर्टों के आधार पर प्रदेश के नालागढ़ में एक पार्क स्वीकृत हुआ है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने प्रदेश के लिए पार्क मंजूर करने पर केंद्र सरकार का आभार जताया है।