गरीबों के कल्याण एवं उत्थान का एक मात्र रास्ता है सहकारिता: अमित शाह
नई दिल्ली। देश के पहले सहकारिता सम्मेलन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि गरीबों के कल्याण एवं उत्थान का एक मात्र रास्ता सहकारिता है। सरकार जल्द ही नई सहकारिता नीति लेकर आएगी और राज्यों के साथ सहकारिता आंदोलन को मजबूत किया जाएगा। शाह ने कहा कि सहकारिता आंदोलन से पीएम मोदी के 50 खरब की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल किया जा सकेगा। जुलाई में ही सहकारिता मंत्रालय का गठन किया था। इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में आयोजित सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के सहकार से समृद्धि के मंत्र से हम आजादी के अमृत महोत्सव में सहकारिता आंदोलन की नींव रख रहे हैं। इससे पूरे देश की समृद्धि की राह प्रशस्त होगी। हमारा लक्ष्य देश के हर परिवार को सहकारिता आंदोलन के जरिये खुशहाली देना है। उन्होंने उपस्थित समितियों से आंदोलन को जारी रखने की अपील की। इसका आयोजन इफ्को, राष्ट्रीय सहकारिता संघ, अमूल, सहकार भारती, नाफेड व अन्य संगठनों ने किया। छह करोड़ सहकारिता कार्यकर्ता देशभर में इस आयोजन से वीडियो लिंक के जरिये जुड़े। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दृढ़ संकल्प, स्पष्ट इरादा, कड़ी मेहनत व काम में एकता सहकारिता आंदोलन की सफलता के चार मंत्र हैं। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी 2002 में एक सहकारिता नीति लेकर आए थे। मोदी सरकार अब उसमें जरूरी सुधार और नए पहलू जोड़कर नई नीति तैयार करेगी।