एम्स है स्वास्थ्य के क्षेत्र का लाइटहाउस: स्वास्थ्य मंत्री
नई दिल्ली। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार और एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा कि एम्स स्वास्थ्य के क्षेत्र का ‘लाइटहाउस’ है। लोगों को एम्स पर विश्वास है और यही कारण है कि राज्यों में भी इसकी स्थापना को लेकर मांग तेज हुई है। आज की तारीख में देश भर में 22 एम्स को शुरू करने का काम चल रहा है।