नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के 38वें मैच में आज तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स आमने-सामने होगी। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई की टीम फिलहाल नौ मैचों में सात जीत और 14 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, कोलकाता के नौ मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक हैं। अगर चेन्नई की टीम कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब होती है, तो वह रिकॉर्ड 11वीं बार प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। अगर कोलकाता जीतता है तो, उसकी अंक तालिका में टॉप तीन में एंट्री हो जाएगी। आंकड़ों की बात करें, तो दोनों के बीच अब तक कुल 26 मुकाबले हुए हैं। इसमें चेन्नई ने 16 और कोलकाता ने नौ मैच जीते हैं। एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला। यूएई में दोनों टीमें दो बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से एक केकेआर और एक सीएसके ने जीता है। दोनों टीमें अपने पिछले दो-दो मैच जीत चुकी हैं। कोलकाता ने पहला फेज खराब जाने के बाद दूसरे फेज की शानदार शुरूआत की। उन्होंने पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और फिर मुंबई इंडियस को हराया। इन दो जीत के साथ टीम टॉप चार में पहुंच गई। वहीं सीएसके ने भी दूसरे फेज में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया है।