जम्मू-कश्मीर। लद्दाख में पाकिस्तान के रेडियो और टेलीविजन सिगनल से होने वाले दुष्प्रचार को अब भारतीय ट्रांसमीटर जवाब देंगे। कारगिल जिले के सरहदी क्षेत्र से सटे हंबोटिंग-ला में ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के ट्रांसमीटर शुरू हो गए हैं। देश में यह सबसे ज्यादा ऊंचाई (4054 मीटर) वाले क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं। इससे पूर्व रेडियो और टेलीविजन के ट्रांसमीटर लेह में 3501 मीटर की ऊंचाई पर स्थापित किए गए हैं। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को दोनों ट्रांसमीटरों को लांच किया। 10 किलोवाट की उच्च क्षमता वाले ये ट्रांसमीटर 50 किलोमीटर की परिधि में लद्दाख के लोगों के लिए बड़ी सुविधा प्रदान करेंगे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हंबोटिंग-ला बेहद दुर्गम क्षेत्र है। इंजीनियरों और उनके साथ काम करने वाले वर्करों ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि दूरदराज क्षेत्र में लोग अलग-थलग रहते हैं। इसके बावजूद ट्रांसमीटर 50 हजार आबादी को लाभान्वित करेंगे। इतनी कम आबादी के लिए ट्रांसमीटर लगाने से स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार के लिए सीमावर्ती इलाके की कम आबादी भी कितना महत्व रखती है। ये ट्रांसमीटर एलओसी पार से होने वाले दुष्प्रचार की काट भी बनेंगे। इसके अलावा स्थानीय लोगों को उनके हित की योजनाओं, सूचनाओं से लेकर मनोरंजन के कार्यक्रमों के साथ जोड़ा जा सकेगा।