29 सितंबर तक हिमाचल में मौसम रहेगा खराब
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल में 29 सितंबर तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री ऊपर और अधिकतम तापमान सामान्य की रहा। वहीं, भूस्खलन की वजह से प्रदेश में 123 सड़कें बंद हैं। इनमें शिमला 64, मंडी 35, सोलन व कांगड़ा 6-6 हमीरपुर 5, कुल्लू 3 और बिलासपुर की एक सड़कें बंद हैं। केलांग में न्यूनतम तापमान 7.2, चंबा 17.5, डलहौजी 10.6, कांगड़ा 19.2, धर्मशाला 18.0, पालमपुर 17.0, मनली 13.0, भुंतर 17.0, हमीरपुर 21.3, मंडी 20.0, ऊना 22.6, बिलासपुर 21.0, सुंदरनगर 18.37, कल्पा 9.4, सोलन 17.4 और कुफरी 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। वहीं, अधिकतम तापमान शिमला में 23.0, सुंदरनगर 31.2, भुंतर 31.2. कल्पा 22.2, धर्मशाला 27.8, ऊना 34.6, नाहन 27.8, केलांग 21.2, पालमपुर 26.3, सोलन 30.0, मनाली 24.0, कांगड़ा 31.3, मंडी 31.1, बिलासपुर 32.0, हमीरपुर 30.2, चंबा 30.7 डलहौज 19.9 और कुफरी 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, प्रदेश हाईकोर्ट के पास बैम्लोई को जोड़ने वाली सड़क के धंसने का खतरा पैदा हो गया है। भारी बारिश से सड़क के किनारे बड़ी बड़ी दरारें पड़ गई हैं। यह हिस्सा भी सड़क से नीचे धंस गया है। यह कभी भी ढह सकता है। स्थानीय कारोबारी का कहना है कि बारिश के कारण सड़क का पानी इस जगह से रिस रहा है जिससे यह जमीन धंस रही है। जमीन धंसने के साथ यहां खड़े देवदार के पेड़ भी ढह सकते हैं। इस सड़क के निचली तरफ उद्योग भवन की पार्किंग है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने यहां तिरपाल लगाने और नगर निगम से बचाव कार्य शुरू करने की मांग की है। लोअर बाजार टनल के लक्कड़ बाजार वाले सिरे पर भी जमीन धंस रही है। यहां मलबा भी टनल के प्रवेश द्वार पर गिरने लगा है। शहर में बारिश के चलते यूएस क्लब सड़क भी धंस चुकी है। इसके अलावा फ्लावरडेल एरिया में भी डंगा ढहने से सड़क बंद हो गई थी। स्थानीय पार्षद किमी सूद ने कहा कि मलबा हटाकर अब इस सड़क को सुचारु कर दिया है। रिज मैदान के पास पदमदेव परिसर को जाने वाली सीढ़ियों की मरम्मत का काम भी नगर निगम ने शुरू कर दिया है। इन सीढ़ियों की खस्ता हालत के चलते आए दिन लोग इससे गिरकर जख्मी हो रहे थे।