दिल्ली में शुरू हुआ अब तक का सबसे बड़ा सीरो सर्वे
नई दिल्ली। दिल्ली में अब तक का सबसे बड़ा सीरो सर्वे शुरू हो गया है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि सभी 272 एमसीडी वार्ड, एनडीएमसी व कैंटोनमेंट वार्ड्स को मिलाकर 280 वार्डस से सैंपल लिए जा रहे हैं। सत्येंद्र जैन ने बताया कि एक हफ्ते में कुल 28 हजार सैम्पल लिए जाने हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार काफी ज्यादा लोगों में एंटीबॉडी मिलेगी। बता दें कि दिल्ली में सीरो सर्वे का यह सातवां चरण है। इससे पहले दिल्ली में 12 अप्रैल को छठवां चरण शुरू हुआ था। हालांकि उस वक्त दिल्ली कोरोना संक्रमण की चौथी लहर और देश दूसरी लहर से जूझ रहा था। दिल्ली में इस समय कोरोना के हालात बहुत बेहतर हैं। इन दिनों दिल्ली में औसतन 50 से भी कम मामले रोजाना आ रहे हैं। सिर्फ यही नहीं दिल्ली की एक बड़ी आबादी को अब वैक्सीन भी लग चुकी है। गुरुवार को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में अब तक 1.65 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इसमें से 1.1 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली खुराक और 50 लाख से अधिक लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। ऐसे में इस बार के सीरो सर्वे के नतीजे दिलचस्प होंगे।