CBSE 10th, 12th एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, 17 फरवरी से स्टार्ट होंगी परीक्षाएं

Board Exam 2026: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर 10वीं और 12वीं कक्षा के रेगुलर स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड जारी करेगा. ऐसे में जिन छात्रों ने 10वीं और 12वीं की फाइनल बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किया था और एग्जाम की तैयारी करने के साथ एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए बोर्ड की ओर से जल्द ही ऑफिशियल पोर्टल पर हॉल टिकट डाउनलोड लिंक एक्टिव किए जाएंगे. 

कब होगी परीक्षा?

सीबीएसई की ओर से 10वीं और 12वीं की फाइनल बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी, 2026 से शुरू हो जाएगा, जिसमें- 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से 11 मार्च, 2026 तक चलेगी और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से 10 अप्रैल, 2026 तक आयोजित की जाएगी. वहीं, बोर्ड की ओर से परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.  जिसमें कक्षा 10वीं के कुल 24.12 लाख और 12वीं के लिए कुल 17.88 लाख छात्र छात्र शामिल हैं. परीक्षाएं कुल 7800 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की जाएंगी.

सीबीएसई 10वीं एडमिट कार्ड 2026 जरूरी जानकारी

एडमिट कार्ड पर आपको छात्र का नाम और रोल नंबर, जन्मतिथि, पिता या माता/अभिभावक का नाम, परीक्षा का नाम और विषय, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, सीडब्ल्यूएसएन (CWSN) की श्रेणी जैसी सभी जानकारी मिलती है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि जब उन्हें एडमिट कार्ड मिले, तो सभी विवरणों को ध्यान से जांचें. अगर कोई गलती दिखाई दे, तो तुरंत अपने स्कूल से संपर्क करें ताकि उसे सही किया जा सके. 

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा. 
  • इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद वहां मांगे विवरण को भरना होगा और फिर उसे सबमिट करना होगा. 
  • इतना करते ही एडमिट कार्ड खुल जाएगा. 
  • अब उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें. 

इसे भी पढ़ें:-बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ की नहीं थम रही रफ्तार, 7वें दिन भी खूब छाप रही नोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *