सरकारी स्कूलों के लिए सीएम ने लॉन्च किया देशभक्ति पाठ्यक्रम
नई दिल्ली। देशभक्ति पाठ्यक्रम के जरिए हमें ऐसा माहौल प्रदान करना है, जिससे बच्चे में 24 घंटे देशभक्ति की भावना रहे। स्कूल-कॉलेज अच्छे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, बिजनेस मैन पैदा कर रहे हैं, लेकिन अब देशभक्ति पाठ्यक्रम अच्छे देशभक्त डॉक्टर, वकील, इंजीनियर बनेंगे। यह बातें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देशभक्ति पाठ्यक्रम को लॉन्च करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह पाठ्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। देशभक्ति पैदा नहीं की जा सकती, हर किसी में देशभक्ति है बस अब उसे जगाना है। बच्चों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान की गहरी भावना विकसित करने, समानता और बंधुत्व जैसे मूल्यों की गहरी समझ बनाने के लिए देशभक्ति पाठ्यक्रम को लागू किया गया है। मंगलवार को शहीद भगत सिंह की जयंती पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश, एससीईआरटी निदेशक ने छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में इस प्रोग्राम को लॉन्च किया। इस दौरान यूफोरिया बैंड फेम गायक डॉ. पलाश सेन ने देशभक्ति गीतों की संगीतमय प्रस्तुति भी दी। इस दौरान पूरे स्टेडियम में तिरंगे लहराते रहे।